आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman bharat scheme ):–
The Ayushman Bharat scheme came into existence because of recommendations made by the national health policy.
Aayushman Bharat Yojana is designed keeping in mind Universal health coverage UHC .
Health services in India are largely segmented and Ayushman Bharat aims to make them comprehensive .It is about looking in the health sector as a whole .
There are two components related to Ayushman Bharat –
1.Health and Wellness centres (HWCs)
2.Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY).
150,000 HWCs have been created in order to ensure better health care for the people .These hwc is are transformed version of earlier initiatives like sub centres and Primary Health centres .
The PM-JAY is a Health Insurance Scheme for the poor .It offers a health cover of rupees 5 lakh per family on an annual basis and the payable premium is rupees 30.
*On September 23,2018 the Prime Minister Narendra Modi launched Ayushman Bharat world’s largest government funded Healthcare scheme in Jharkhand capital Ranchi .
The scheme will be operational on 25 September on the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay.
■ गरीब परिवारों को ₹500000 तक का अच्छा इलाज देने के इरादे से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है ।इस योजना के तहत विगत 30 मार्च 2021 तक 70000 स्वास्थ्य केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया था जो समय से ही पहले पूरा हो गया है ।
■इन स्वास्थ्य केंद्रों पर 41.35 करोङ लोगों ने प्राथमिक इलाज भी कराया है ।अपने देश में ज्यादातर सरकारी योजना समय पर पूरी नहीं हो पाती है लेकिन मोदी सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है |
●कितने लोगों को हुआ फायदा:-
आयुष्मान योजना के तहत देशभर में शुरू किया 70000 स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 41.35 करोड लोग इन स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक इलाज करा सकते हैं|
आयुष्मान योजना के तहत परिवार गरीब परिवार को ₹500000 तक के इलाज की सुविधा दी जाती है मुश्किल वक्त में की योजना उन लोगों के बहुत कम आती है तो नीचे अस्पतालों की इलाज नहीं करा सकते |आयुष्मान योजना के लाभार्थी सरकारी अस्पताल के अलावा देश के किसी भी निजी अस्पताल से इलाज करा सकते हैं
*What is the golden card-
आयुष्मान योजना के नियमों के तहत अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपना गोल्डन कार्ड डाउनलोड कराना होगा ।
आधार कार्ड की कॉपी जमा कराने पर आपको आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड मिल जाएगा ।पहले इस कार्ड के लिए ₹30 की फीस थी लेकिन अब यह कार्ड फ्री में लाभार्थियों को मिल रहा है।
*Ayushman Bharat eligibility:-
1] Those living in scheduled caste and Scheduled tribe households.
2] Families with no male member aged 16 to 59 years .
3] Beggars and those survival on Alms.
4] Families with no individuals aged between 15 to 59 years.
● You can also call up on the helpline number 14555 ,to find out your eligibility for Ayushman Bharat Yojana.
you can also check it online on the NHAs portal. A website and helpline number has launched to help beneficiaries check if the name is there in the final list of Ayushman Bharat scheme.
*What is the income limit for Ayushman Bharat
5,00,000 per family per year.
Over 10.74 crore poor and vulnerable families are covered across the country. There is no limit on family size and age of members.
●Which diseases covered under Ayushman Bharat:-
आयुष्मान भारत योजना में प्रति परिवार हर साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।
मोदी केयर में पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती है।
किसी भी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद में खर्च भी कवर किए जा रही है।
PM-JAY में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है।
किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच , ऑपरेशन, इलाज आदि PM-JAY के तहत कवर होते हैं।
जो चीज स्वास्थ्य बीमा के दायरे से बाहर है उनकी लिस्ट बहुत छोटे हैं।
▪︎ For more details join our telegram channel.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.