Kalibai bheel chatra Yojana, kalibai Yojana list , kalibai free scooty कालीबाई स्कूटी योजना 2022 में कब मिलेगी , free scooty Yojana, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन हुआ जारी , काली बाई भील मेधावी छात्रा क्वालिफिकेशन , kalibai free scooty Yojana 2022 form date , kalibai Yojana form last date to apply , Kali bai Bheel Medhavi Chatra Free Scooty Yojana 2022 form last date , kalibai free scooty kaise milegi , काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक , कालीबाई फ्री स्कूटी योजना 2022 , Kali Bhai free Scooty Yojana notification Jari इस योजना का फायदा लाभ कैसे उठा सकते हैं यह जानने के लिए नीचे देखें ।
Kali bai Bheel Medhavi Chatra Free Scooty Yojana 2022 –
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर 2022 तक आप आवेदन कर सकते हैं । जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना काली बाई भील योजना है। इस योजना के तहत सभी छात्राओं को जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन्हें फ्री में स्कूटी दी जाती है जिससे वह शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके । योजना में जिन छात्राओं को छुट्टी दी जाती है उसमें अनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं शामिल होती हैं । प्रत्येक जिले में अलग-अलग स्कूटी की संख्या रखी जाती है। इसके अलावा विज्ञान , वाणिज्य , कला में भी अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर छात्राओं को स्कूटीया दी जाती हैं ।
काली भाई फ्री स्कूटी योजना के तहत योजना के तहत छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे हमने विस्तृत रूप में दी गई हैं। कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा बारहवीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है ।
काली बाई भील मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना के लिए पात्रता ( eligibility ) –
काली बाई भील मेधावी छात्रा को स्कूटी प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है क्या योग्यता रखी गई है यह नीचे देखें-
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE मैं कक्षा बारहवीं में कम से कम 65% अंक तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE मैं कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 75% अंक जिन छात्राओं के होंगे उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा फ्री स्कूटी दी जाएगी ।
- किसी भी राजस्थान में स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री जैसे B.A. B.Ed / B.Sc B.Ed / B.Com B.Ed / B.Tech B.Arch/ MBBS / IIT /BBA /BBM /BCA /BDS/ BHMS/ BAMS आदि में प्रवेश लेकर नियमित छात्रों के तौर पर अध्ययनरत हो ।
- स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा पास के वर्ष से 1 वर्ष का अंतराल होने पर यह योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
- जो सभी छात्रा किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है उन्हें इस योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा ।
- जिन छात्राओं ने उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना से स्कूटी का लाभ अगर प्राप्त कर लिया है वह छात्राएं इस योजना में स्कूटी प्राप्त नहीं कर पाएगी
- परंतु पूर्व में TAD विभाग स्कूल शिक्षा विभाग से दसवीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को दसवीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर ₹40,000 राशि दी जाएगी ।
- काली बाई भील मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना तथा देवनारायण योजना के लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 lakh सालाना होनी चाहिए।
- TAD विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार के पास छात्राओं को दिया जाएगा ।
Kali Bai Medhavi free scooty yojana काली बाई भील मेधावी छात्र योजना में मिल रहे लाभ –
कालीबाई मेधावी छात्र योजना में निम्न प्रकार के लाभ मिलेंगे –
- छात्रा को फ्री स्कूटी दी जाएगी
- स्कूटी के साथ छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन खर्चा
- 1 वर्ष का सामान्य बीमा
- पाँच वर्षीय तृतीय पक्ष कार बीमा 2 लीटर पेट्रोल
- एक हेलमेट
Kali bai bheel free scooty Yojana 2022 Important Documents –
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- जनाधार या भामाशाह कार्ड
- नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी अगर दिव्यांग है तो
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 Important links –
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना अस्थाई वरीयता सूची जारी होने की तिथि – 12 October 2022
ऑनलाइन आवेदन -20 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022
Kalibai Bheel Medhavi Chatra free Scooty Yojana 2022 Merit List – Click Here
Official Website– Click Here
TELEGRAM Channel – Click Here
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Awsome post and right to the point. I don’t know if this is truly the best place to
ask but do you people have any ideea where to get some professional writers?
Thanks 🙂 Lista escape room
Very interesting topic, regards for putting up.!